बसंत वर्मा ने किया पावंटा सिविल अस्पताल का किया दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं
नाहन। जिला सिरमौर में कोरोना कि संभावित तीसरी लहर को रोकने बचाव के लिए गठित जिला निगरानी समिति के सदस्य व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणसिरमौर बसंत वर्मा ने पावटा में सिविल अस्पताल का दौरा कर कोरोना महामारी की तैयारियों की जांच की तथा वहॉं मौजुद लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पावटा के कार्यालयमें उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना महामारी की तीसरी रहर को रोकने के लिए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने राजपुर पंचायत में लागों को कोविड-19 संक्रमण से को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने बारे अपील की।
उन्होने मौके पर कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए बसों में बैठने की क्षमता का निरीक्षण कियाऔर उपस्थित सवारियों से निश्चित दूरी, मास्क पहनने और सेनेटाईजर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।बसंतवर्मा ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में गठित जिला निगरानी समिति आने वाले दिनों में सिरमौर के लगभग सभी उप मंडलों का दौराकरेगी व कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिला में की जा रही तैयारियों का अवलोकन करेगी। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, बीडीओं पांवटा साहिब गौरव धीमान व बीएमओ पांवटा अजय दियोल उपस्थित रहे।