नगर पंचायत बंजार के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी
कुल्लू । उपमंडल अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी (नगर पंचायत) बंजार हेम चंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत बंजार में वार्ड 1 से 7 के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बंजार नगर पंचायत के चुनाव के लिए अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक 24, 26 तथा 28 दिसम्बर, 2020 तक एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी (नगर पंचायत) बंजार के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र प्रारूप उपरोक्त स्थान पर निर्धारित समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 29 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10 बजे से शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक अपने नामांकन पत्र वापिस लेने की सूचना 31 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे के बीच एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी नगर पंचायत बंजार के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को चुनाच चिन्ह नामांकन पत्र वापसी के समाप्त होने के बाद 31 दिसम्बर ,2020 को ही आवंटित कर दिए जाएंगे तथा इसी दिन सायं 4 बजे तक निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों की फार्म नम्बर- 25 पर सूची तैयार कर दी जाएगी। निर्वाचन होने की स्थिति में 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से 4 बजे के बीच मतदान होगा।