राजगढ़ महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित
राजगढ़। राजगढ़ महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा ने किया।
उन्होंने वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इस विषय में जन जागरण को समय की आवश्यकता बताया। साथ ही हमारे देश में लोग बीमारियों से इतने हताहत नहीं होते जितने सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। इसके उपरांत नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। नारा लेखन में वंदना मंजू व पूजा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया तथा चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रवीण ज्योति व निधि ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान झटके।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉ रणधीर सिंह चोवलटा व डॉक्टर सविता सहगल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य डॉ एसके गांधी के कर कमलों से संपन्न हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों से सड़क सुरक्षा को अपने चरित्र का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।