युवाओं को सौगात, अनुराग ठाकुर ने देहलां में किया इस सेंटर का शिलान्यास
ऊना। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत देहलां लोअर में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कौशल विकास तथा खेलों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास किया। देहलां में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अनुराग ठाकुर की ओर से शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
जम्मू कश्मीर से इस वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े अनुराग ठाकुर ने केंद्र के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस युवाओं का हुनर निखारने में अहम भूमिका निभाएगा। यहां पर न सिर्फ जिला ऊना के बल्कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता तथा खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कंपनियां मानती हैं कि युवाओं की मिलने वाले प्रशिक्षण तथा कंपनी की आवश्यकता में अंतर रहता है। लेकिन इस केंद्र के खुलने से यह कमी दूर हो पाएगी तथा युवा रोजगार के लिए बेहतर ढंग से स्वयं को तैयार कर पाएंगे। बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आकर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगी, जिससे वह भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो पाएंगे तथा उन्हें स्वरोजगार व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगी।
देहलां के विकास में एक और मील का पत्थरः सत्ती
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देहलां गांव के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का इस सौगात के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस केंद्र से युवाओं को विशेष लाभ होगा। ग्राम पंचायत देहलां से ही कई खिलाड़ी प्रो-कबड्डी लीग जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी में खेल रहे हैं