अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
Rape : शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

शिमला। पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शिमला में युवती ने 28 वर्षीय युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक और पीड़िता एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उससे शादी करने का वायदा किया था और इसकी आड़ में 2020 से वह लगातार दुराचार करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की बात रखी तो आरोपी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।