पोलियो की दवा पिलाने गई आशा से छेड़छाड़, पुलिस तफ्तीश में जुटी
हरिद्वार। हरिद्वार में पोलियो की दवा पिलाने गांव में गई आशा कार्यकर्ता के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत की। हंगामा होने पर आरोपी युवक फरार हो गया। लक्सर पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली के अंतर्गत ओसपुर गांव में पोलियो की दवा पिलाने के लिए दो आशा कार्यकर्ता गई थीं। आरोप है कि गांव निवासी एक युवक ने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने की बात कही और आशा कार्यकर्ता को घर के अंदर बुला लिया। आरोप है कि युवक ने छेड़छाड़ की।
आशा कार्यकर्ता ने शोर मचाया। वहां पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक से महिला को छुड़ाया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी। आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने आशा कार्यकर्ता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आशा कार्यकर्ता ने एक ग्रामीण के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।