घुमारवीं में पार्किंग के लिए बनेगी व्यवस्था, बैठक में ये हुआ मंथन
घुमारवीं (विनोद चड्ढा)। घुमारवीं शहर में पार्किंग तथा नो पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए आज उप मंडल अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी की अध्यक्षता में नगर परिषद घुमारवीं , व्यापार मंडल तथा टैक्सी यूनियन के विभिन्न पदाधिकारीयो के साथ बैठक हुई। गौरव चौधरी ने बताया कि घुमारवीं में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के द्वारा एक अधिसूचना जारी की है इस अधिसूचना को व्यवस्थित तरीके से लागू करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया।
शहर में पार्किंग तथा नो पार्किंग जोन को चिन्हित किया गया है तथा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को यह निर्देश दिए हैं कि जितने भी पार्किंग जोन है उनको जल्दी ही कंक्रीट कर दिया जाए साथ में नो पार्किंग स्थानों पर नो पार्किंग तथा पार्किंग स्थान पर पार्किंग के के बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि लोगों को यह पता लग सके कि कहां वाहन खड़े करने हैं और कहां नहीं करने हैं इसके अतिरिक्त गौरव चौधरी ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी के साथ भी बात की और उनसे टैक्सी स्टैंड के बारे में भी विचार विमर्श किया तथा उनकी परेशानियां को सुना और कहा कि कहा कि सोमवार को टैक्सी पार्क करने के लिए पुनः निरीक्षण किया जाएगा गौरव चौधरी ने बताया कि हमें निरंतर शिकायतें आ रही है कि प्राइवेट व्हीकल तथा प्राइवेट बस ऑपरेटर अपनी मनमर्जी के साथ सवारी को उतारने और चढ़ने का काम कर रहे हैं जिससे कि शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है तथा आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कोई हादसा हो सकता है इसके लिए मंगलवार को सभी प्राइवेट बस ऑपरेटर की एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें डी एस पी(DSP) आरटीओ(RTO) आदि उपस्थित रहेंगे इस मीटिंग में यह निर्णय लिए जाएंगे की कहां पर सवारियों को उतारा और चढ़ाया जाए इसके लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे