नौकरी/युवा
थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित
हमीरपुर । अणु स्टेडियम में 30 मई को प्रस्तावित थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा सैनिक जनरल डयूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर और फार्मासिस्ट के पदों के लिए होनी थी। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल त्यागी ने बताया कि इस लिखित परीक्षा की नई तिथि तय होते ही सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 31 मई तक किसी भी कार्य के लिए सेना भर्ती कार्यालय में न आएं।