शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

सेना भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिये कब करनी होगी रिपोर्टिंग

मंडी। आर्मी भर्ती ऑफिस विजय पैलेस मंडी मेजर रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर फॉर डायरेक्टर मेजर चंदन कुमार ने बताया कि 30 सितंबर से 09 अक्टूबर तक पड्डल ग्राउंड मंडी की भर्ती में पास हुए। लिखित परीक्षा दिनांक 15 जनवरी बल्लभ महाविद्यालय मंडी में हुई थी।





ट्रेड अग्निवीर टीईसीएच रोल नंबर 175001 से 175012 अभ्यर्थियों की संख्या 9 रिपोर्टिंग तारीख एआरओ मंडी 01 फरवरी , अग्निवीर टीडीएन 10वीं रोल नंबर 225002 से 225008 अभ्यर्थियों की संख्या 4 रिपोर्टिंग तारीख 1 फरवरी, अग्निवीर टीडीएन 8वीं रोल नंबर 250002 अभ्यर्थियों की संख्या 1 रिपोर्टिंग तारीख 1 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 140001 से 140422 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 2 फरवरी , अग्निवीर जीडी रोलनंबर 140424 से 140825 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 3 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 140848 से 141305 अभ्यर्थियों की संख्या 75 तारीख 4 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 141309 से 141860 संख्या 69 तारीख 6 फरवरी 2023 को पूर्व दस्तावेजीकरण के लिए रखी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button