सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सोलन मे चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति
सोलन । जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2021 के निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में आदेश जारी किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2021 के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 30 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्राधिकृत भी किया है।