बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बाबा बालक नाथ मेला की व्यवस्था के लिए अधिकारी नियुक्त
बिलासपुर । जिला दण्डाधिकारी रोहित जम्वाल ने 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मनाए जाने वाले बाबा बालक नाथ जी मेला शाहतलाई 2021 के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप मण्डाधिकारी (ना0) झण्डूता को मेला अधिकारी, उपमण्डल पुलिस अधिकारी घुमारवीं को मेला पुलिस अधिकारी, नायब तहसीलदार कलोल को सहायक मेला अधिकारी एवं सैक्टर न0 1 से 3 के लिए सैक्टर मैजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार झण्डूता को सैक्टर न0 4 से 5 के लिए सैक्टर मैजिस्टैªट तथा प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र तलाई को मेला स्वास्थ अधिकारी नियुक्त किया है।