PGDCA व DCA के फ्री कोर्स के लिए जल्द करें आवेदन, देखें डिटेल
बिलासपुर। जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि कम्पयूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रिया-कलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विधवा, एकल नारी व विशेष रुप से सक्षम से सम्बन्धित उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य या जिसकी परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, वे उम्मीदवार नाईलेट, सी डैक संस्थान के अंतर्गत दिए जाने वाले पी.जी.डी.सी.ए. तथा डी.सी.ए के एक वर्ष के कोर्स के लिए आवेदन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में कर सकते है।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले रोजगार कार्यालय में कौशल विकास भत्ता के लिए अपना नाम दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि पीजीडीसीए के कोर्स के लिए उम्मीवार का स्नातक तथा डीसीए के कार्स के लिए उम्मीवार का 12वीं उत्र्तीण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी कोर्स 1 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।