आप नेता राजीव अम्बिया सरकार पर बरसे, कांग्रेस को भी नहीं बख्शा

शिमला। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव अम्बिया ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार इन मुद्दों पर बुरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यथोचित कदम उठाए जाएंगे। रोजगार को प्राथमिकता में रखा जाएगा और महंगाई पर काबू पाया जाएगा।
उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस समय प्रदेश में सरकार और विपक्ष दोनों ही बेरोज़गार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहें है। दोनों पार्टियों ने मिलकर बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया है ।आज सरकार रिटायर्ड लोगों को दोबारा नॉकरी पर रखने की बात करती है । जबकि सूबे में पंजीकृत 15 लाख के करीब बेरोजगार हैं। रोजगार देने पर पूरी तरह से विफल रही यह सरकार आज पढ़े- लिखे युवाओं का शोषण उनको आउट सोर्स पर रख व अनुबन्ध के तहत और पेंशन न देकर घोर अन्याय कर रही है । हिमाचल सरकार आज तक क्यों निम्नतम आय प्रति व्यक्ति निर्धारित नही कर पाई ? चंद मुट्ठी भर लोगों को अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नई नई नीतियां बनाकर आज युवा पीढ़ी को खत्म कर रही है । कभी मल्टीपर्पज वर्कर तो कभी आउट सोर्स के नाम पर आज तक इन दोनों पार्टीयों ने भोले भाले लोगों को लूटा है। आज कुछ सरकार को 15 लाख के करीब बेरोजगार नही दिख रहे क्या भाजपा सरकार चला रही है या कम्पनी ?
अनुबंध के नाम पर बेरोजगारों को ठग कर दोनों पार्टीयों ने अपने फायदे के लिए कर्मचारियों व बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है । सरकार जबाब दे कि क्यों आज हिमाचल में क्लर्क के टेस्ट की फीस हजारों रुपयों में ली जाती है । टेस्ट के नाम पर क्यों सरकार बेरोजगारों से करोड़ों रुपये उगाही करती है ।
उन्होंने सवाल पूछा कि क्यों आजतक बैकडोर नियुक्तियों पर जोर दिया गया । यदि सरकार ने यही कारण है तो यह बताए कि सुबोर्डिनेट बोर्ड और सर्विस कॉमिशन का रोल क्या है आखिर हिमाचल में? सरकार ने आज तक तरह तरह की पालिसी बनाकर हिमाचल को लूटा है पढ़े लिखे बेरोजगारों के साथ धोखा करती आई यह दोनों पार्टियां सत्ता के नशे में चूर हैं पर आज आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में युवाओं के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आने वाले समय मे सरकार की इन नीतियों पर इनको सदा चेताया जाएगा ।