बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 तक

हमीरपुर । केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों हेतु संचालित की जा रही प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही इस योजना का पूरा विवरण केंद्रीय सैनिक बोर्ड के वेबपोर्टल केएसबी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। पात्र लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसी वेबपोर्टल पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि योजना के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास रखी गई है। पात्र लोग व्यावसायिक कोर्स के प्रथम वर्ष में ही आवेदन कर सकते हैं।