बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
हमीरपुर । शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहली से दसवीं तक की कक्षाओं में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे पात्र विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त करें तथा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं। आवेदक विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए तथा उसने पिछली कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।