नौकरी/युवा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों के लिए करें आवेदन
ऊना। बाल विकास परियोजना, धुंदला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के 12 तथा सहायिकाओं के 9 रिक्त पदों के लिये आवेदन भरे जाने हैं। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र चैकी-4, बडेराह, कुखेड़ा, चडोली, कोलका, चंगरेहडी, दोबड-2, हटवाणा, करौड, करमाली, त्यार-1 बसलेहड़ में 12 पदों हेतु आवेदन भरें जाने हैं। इसके अलावा थानाकलां, जखौला, धुंदला-2, वही, नाहरी, खडोल, एसन, बडूही-3, दोबड़-1 में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 9 पद भरें जाने है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को प्रातः 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय धुंदला स्थित बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के साथ 17 मार्च सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी का परिवार 1 जनवरी, 2021 तक संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र सर्वेक्षण के तहत आता हों आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता के न्यूनतम योग्यता जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 35,000 रूपये से अधिक ना हो। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवास होनी चाहिए।