गूगल करियर सर्टिफिकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंर्तगत प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
चंबा । जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रीजनल सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट(RCED) चंडीगढ़ द्वारा “गूगल करियर सर्टिफिकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम” के अंर्तगत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।इसमें गूगल एनालिटिक्स, गूगल आईटी सपोर्ट, गूगल आईटी ऑटोमेशन, गूगल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं गूगल यूएक्स डिजाइन से संबंधित पांच तरह के कोर्स शामिल किए गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम नासकॉम (NASSCOM) व गूगल (GOOGLE ) द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। अभ्यार्थी को प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 हफ्ते में पूरे करने होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से होगा । इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को कोर्स संबधी सामग्री भी दी जाएगी। शंका और समाधान के लिए हर सप्ताह के अंत में विशेष सत्र भी आयोजित जाएगा। प्रशिक्षण निशुल्क होगा और सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होते ही नौकरी का अवसर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह रहेगी पात्रता
•फाइनल ईयर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेज/ पॉलिटेक्निक
•फाइनल ईयर स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट/अंडर ग्रेजुएट:- बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, एमसीए, एमबीए मास कम्युनिकेशन, बीबीए
•इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) कैटेगरी जिनकी सलाना आय 5 लाख रु से कम है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी
•कोविड के कारण व्यथित व्यक्ति को भी इस प्रोग्राम में प्राथमिकता दी जाएगी
इन नंबरों पर करें आवेदन
इच्छुक अभ्यार्थी अपना नाम, योग्यता व फोन नंबर नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच भेज सकते हैं। +91- 8219040297 अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा 01899-222209 पर संपर्क करें।