मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अपील
मंडी । जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ऋग्वेद ठाकुर ने विकास खंड धर्मपुर के पात्र मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विकास खंड धर्मपुर में निकट भविष्य में पंचायत प्रधान के चुनाव होने हैं। संबंधित क्षेत्र के पात्र लोग जो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने से वंचित रह गए हैं, वे चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से 9 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि विकास खंड धर्मपुर की समस्त 54 ग्राम पंचायतों के अलावा सदर विकास खंड की सदोह, गोपालपुर की बरच्छवाड़, दंरग की बथेरी, सुन्दरनगर की सलापड़ तथा अरठी, चौंतड़ा की संगनेहड़ तथा करसोग विकास खंड की मनोला नरास पंचायतों के चुनाव करवाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों में 26 फरवरी, 2021 को मतदाता सूचियां अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है ।
इस संदर्भ में किसी जानाकरी के लिए जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-235543 पर संपर्क किया जा सकता