घुमारवीं : एपीसी अकादमी दे रही प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण, जल्द करें संपर्क

घुमारवीं। एपीसी अकादमी घुमारवीं युवाओं के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है। अकादमी के निदेशक पंकज खरबाड़ा ने बताया कि संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। उनके यहां प्रशिक्षण हासिल कर बड़ी संख्या में युवा नौकरी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले विद्यार्थी नॉन मेडिकल टेट,मेडिकल,आर्ट्स व भाषा अध्यापक टेट परीक्षा में सफलता हासिल कर चुके हैं। टेट आर्ट्स की छात्रा शवीली ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया था। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा में भी संस्थान के छात्रों ने सफलता हासिल की थी। उन्होंने कहा कि अब जून-2022 में होने वाली टेट परीक्षा के लिए तैयारी करवाई जा रही है। इसके लिए छात्र संस्थान में आकर या मोबाइल फोन नंबर 98054-51299 पर भी संपर्क कर सकते हैं।