Video : अजमेरपुर मेला एवं छिंज का 2 अप्रैल को अनुराग ठाकुर करेंगे शुभारम्भ
बिलासपुर (विनोद चड्ढा )। अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने जानकारी देते हए बताया कि इस वर्ष 2 अप्रैल से शुरू होने वाले मेले का शुभारंभ हमीरपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल युवा सेवाएं मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे व अध्यक्षता पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे। चार अप्रैल को मेले के समापन के मुख्याथिति घुमारवीं विधानसभा विधायक राजेश धर्माणी होंगे।
उन्होंने बताया की मेले का शुभारंभ टौणीदेवी माता मंदिर भराड़ी से पूजन के बाद शोभायात्रा के साथ शुरू होगा व बैल पूजन व मुख्याथिति अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा झंडा रस्म अदा करने के बाद मेले की शुरुआत होगी।
करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या व दंगल का आयोजन आकर्षक का केंद्र होगी।2अप्रैल की सांस्कृतिक संध्या लोकल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी व 3 व 4 अप्रैल को स्टार नाइट्स का आयोजन होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अंतिम आवेदन 26 मार्च तक जमा करवा सकते है, जिसमे स्कूली बच्चे व महिला मंडल ,स्वयं सहायता समूह अपना आवेदन कर सकते है।26 मार्च के बाद कोई आवेदन स्वीकार नही होगा।
उन्होंने कहा कि मेले के संचालन को सभी कमेटियों का गठन हो चुका है और मेले की तैयारियों को 26 मार्च को फाइनल रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी जिसकी बैठक मेला ग्राउंड में 26 मार्च को सुबह 11 बजे भराड़ी में रखी गयी है।