बंबर ठाकुर के लिए अनुमा ने कुठेड़ा में की जनसभा, भाजपा पर करारे हमले
कुठेड़ा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनावी बिगुल बजते ही तमाम राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हिमाचल प्रदेश में प्रचार तेज है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने सदर बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी बम्बर ठाकुर के चुनावी प्रचार में सदर क्षेत्र के कुठेड़ा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों को हर हाल में पूरा करने का दावा किया।
अनुमा आचार्य ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर को कम उम्र में यह बड़ी उपलब्धि परिवारवाद के कारण ही मिली है। अनुराग ठाकुर खुद तो कांग्रेस की लोकतान्त्रिक चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन उनके अपने ही संगठन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक रबड़ स्टैम्प अध्यक्ष हैं। अनुमा आचार्य यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यहां तक कह डाला कि जेपी नड्डा अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकते, वो वही करते हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को डरा धमकाकर संगठन में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के लोगों को धन, बल और डर देकर अपने संगठन में शामिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारों में अगर किसी का विकास हुआ है तो सिर्फ बीजेपी के लोगों व्यक्तिगत विकास ही हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज लोगो के दिलो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोह भंग हो चुका है।