बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Video : डीएवी स्कूल हमीरपुर में भी बच्चों को लगाई कोरोना रोधी वैैक्सीन
हमीरपुर। कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अभियान के तहत वीरवार को सलासी स्थित डीएवी स्कूल हमीरपुर में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने बताया कि डीएवी स्कूल के इस आयु वर्ग के 384 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा निकटवर्ती हाई स्कूल सासन के 18 बच्चों को भी डीएवी स्कूल परिसर में ही टीके लगाए जा रहे हैं। विश्वास शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कार्य कोरोना संबंधी नियमों एवं सावधानियों के साथ सुचारू रूप से पूर्ण करवाया जा रहा है।