सरस्वती विद्या मंदिर थुरान में वार्षिक समारोह, बच्चों ने किया धमाल, देखिये Video

बिलासपुर (विनोद चड्ढा)। सरस्वती विद्या मंदिर थुरान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ग्राम पंचायत बडोल की प्रधान सुषमा देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल रत्न लाल ने की। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के आरंभ में स्कूली शिक्षकों व छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उसके पश्चात मुख्य अतिथि को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत पहाड़ी टोपी व स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। स्कूल के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बच्चों ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर खूब डांस किया। कार्यक्रम के बीच स्कूल के प्रधानाचार्य लाता कुमारी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। प्रधानाचार्य लाता कुमारी ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने शिक्षा व खेलो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।
हर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। उनके संबोधन के बाद फिर से रंगारंग कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा। अंत मे मुख्यातत्थि द्वारा मेधाबी बच्चो को इनाम वितरित किये गए।इस मौके पर सरस्वती बिद्या मंदिर प्रबन्धक देश राज,उपाध्यक्ष जगदीश, कोषाध्यक्ष रक्ति रानी पूर्व उपाध्यक्ष प्रेम सिंह मिन्हास आयुर्वेद चिकित्सका गौरी स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष गोरख सिंह और स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।