सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

रोटरी सोलन के अध्यक्ष बने अनिल चौहान व डॉ कमल अटवाल को सचिव चुना गया

सोलन।  रोटरी सोलन ने आज नई कार्यकारिणी का गठन किया। रोटरी नियमों के तहत जॉइंट इन्सटॉलेशन सेरेमनी कार्यक्रम मे एक्सचेंज ऑफ कॉलर समारोह में अनिल चौहान को प्रधान व डॉ कमल अटवाल को सचिव नियुक्त किया । इनरव्हील प्रेजिडेंट सविता शर्मा को प्रधान व कल्पना परमार को वर्ष 2022 -23 के लिए सचिव नियुक्त किया गया । रोटरी सोलन के संयुक्त 52 वां अधिष्ठापन समारोह मे रोटरी क्लब व इनरव्हील के नव निर्वाचित अध्यक्षों ने कार्यभार ग्रहण किया । कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए जबकि अस्सिटेंट गवर्नर जोन-2 मनीष तोमर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्क्रम का संचालन डॉ संजीव उप्पल ने किया। कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का कार्य कर रहा है । जिसका समाज में बहुत बड़ा महत्व है ।


उन्होने लोगों से आग्रह किया कि रोटरी सोलन की पहल पर ऑर्गन डोनेशन व् नेत्रदान के लिए बड़ी संख्या सामजिक संस्थाओ में स्वेच्छा से लोग आगे आए। उन्होने रोटरी सोलन की सराहना करते हुए कहा कि सोलन के लोगो के लिए रोटरी आपातकालीन वैन, प्रशीतित ताबूत पीपा, स्वर्गधाम यात्रा वाहन आदि को सुचारू रूप चला रहे है । नव निर्वाचित प्रधान अनिल चौहान पद ग्रहण करते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और बताया कि ये विश्व की अकेली ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य केवल मानवता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा कई प्रोजेक्टस किए जाएंगे उनमे से ऑर्गन डोनेशन प्रोस्टेटिव ऐड बैंक ,बेटी है अनमोल, नशे के खिलाफ अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण,सोलन शहर के लिए रेन-बसेरा व् नेत्र बैंक बनाना आदि प्राथमिकता रहेगी। उन्होने साथ ही अपनी नई कार्यकारिणी का गठन भी किया ।




इस मौके मे रोटरी सोलन के डॉ कमल अटवाल ने इनरव्हील प्रधान सविता शर्मा ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश किया। । साथ ही रोटरी की सफलता पर मिले इनामों की जानकारी आए हुए सभी लोगों को दी । मनीष तोमर ने बताया कि रोटेरियन वीरेंदर साहनी को जोन अवार्ड दिया गया व पुराने प्रधान कार्तिक सूद को बेस्ट आउटस्टैंडिंग प्रेजिडेंट जोन-1 चुना गया व् परवीन गुप्ता को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी जोन-1 चुना गया । वही पर डिस्ट्रिस्ट अवार्ड के लिए अरुण त्रेहन , मनोज कोहली ,मनीष तोमर अनिल चौहान चेंज मेकर अवार्ड चुना गया। नव निर्वाचित इनरव्हील प्रेजिडेंट सविताशर्मा अपने संबोधन में बताया कि उनका उनकी प्राथमिकता शिक्षा व नारी सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करना होगा। वे स्कूलों को हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट में काम करेंगी, जहां कंप्यूटर एजुकेशन, अवेयरनेस प्रोग्राम, वाश स्टेशन के साथ-साथ बच्चों के लिए व्यवसायिक कोर्स संचालित किए जाएंगे, रक्तदान शिविर, हेल्थ कैंप ,नशे के खिलाफ जैसे अभियान भी चलाएगी ।




अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अरुण त्रेहन ने आये सभी अथितियो का धन्यवाद किया। इस मौके पर डिरट्रीक्ट सेक्टरी अतुल टांगरी व् परीक्षित महदूदीआ , पूर्व इनरव्हील चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट-308 संगीता त्रेहन, रोटरी पानीपत मिडटाउन के सुरेंदर शर्मा व् डॉ संजय सोनी, सुधीर मोहिंद्रु, , मनोज कोहली, लक्ष्मि नारायण शर्मा, प्रवीण गुप्ता, रोमेश अग्रवाल, अजेश शर्मा, विजय भुवनेश, विजय दुग्गल, भानु शर्मा, अजय अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button