बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

कुठेड़ा-तल्याणा वाया भुलस्वाए सड़क के विस्तारीकरण पर 5 करोड़ 65 लाख की राशि होगी व्यय : सुभाष ठाकुर

बिलासपुर । सदर विधानसभा क्षेत्र विधायक सुभाष ठाकुर ने 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित घलयाणा बल्ह कोठी से घल्याणा वाया बल्ह बुराल संपर्क मार्ग का उद्घाटन तथा ग्राम पंचायत भुलस्वाये में 05 लाख की लागत से निर्मित होने वाल सामान्य सुविधा केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तलयाणा  में 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सिंधर त्रिफालघाट सड़क का भूमि पूजन और बैहल- नवाणे में 7 लाख 76 हजार रुपए की लागत से निर्मित 50 हजार लीटर  क्षमता के पेयजल भंडारण टैंक के उद्घाटन सहित मुख्यमंत्री आदर्श योजना के ग्राम कोठी में भूमि पूजन किया, सदर विधायक ने 36 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेड़ा, गणेड़, भडियाणा,  फंदेहड  सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया इसके पश्चात 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय  हवाण के  भवन का शिलान्यास किया।



इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के हर गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जनता को घर द्वार तक  वेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास यात्रा में, वर्तमान सरकार के सेवाकाल के चार साल विशेष महत्व रखते हैं। सरकार ने अनेक नई योजनाएं आरंभ की है जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश में विकास की नई बुलंदियां हुई है और प्रदेश का समग्र व संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर विधायक महोदय ने घलयाणा बल्ह कोठी से घल्याणा वाया बल्ह बुराल संपर्क मार्ग पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने बताया कि यह सड़क मार्ग बस योग्य पास कर दिया गया है तथा भविष्य में इस सड़क पर पथ परिवहन निगम की बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके।



इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कुठेड़ा-तल्याणा बाया भुलस्वाए सड़क के विस्तारीकरण पर लगभग 5 करोड़ 65 लाख की राशि खर्च की जाएगी उन्होंने बताया कि इस सड़क की डीपीआर नाबार्ड से मंजूर हो गई है और शीघ्र ही टेंडर कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुठेड़ा- तल्याणा बाया शाह- भगोट सड़क की टायरिंग पर 70 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे जिसके टेंडर कर दिए गए हैं जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा इस क्षेत्र की 16 पंचायतों को  समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 20 करोड रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण प्रगति पर है इस योजना के तहत पीर भयाणु  में भंडारण टैंक का निर्माण किया गया है और योजना का कार्य लगभग 50ः पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नैहर -हरनोडा क्षेत्र के लोगों के लिए भी 11 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है जिसका 60ः कार्य पूरा कर लिया गया है।



उन्होंने कहा कि पेयजल प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है और हर घर को नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के अनेक योजनाएं का निर्माण किया जा रहा है और सदर विधानसभा क्षेत्र में 14 करोड़ की लागत पेयजल पाइपें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की आवश्यकताओं व जरुरतों के अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को अधिमान देते हुए बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता की आयु सीमा को 80 वर्ष  से 70 वर्ष किया आज लाखो वृद्ध जन को 1500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना प्रारंभ की है और योजना के माध्यम से प्रदेश में बीपीएल परिवार की बेटियों की शादी में 31 हजार की शगुन राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और पूरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1500 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र की अनेकों मांगों को स्वीकृत किया है। इस अवसर पर उन्होंने महिला मंडल बुराल के निर्माण हेतु 03 लाख, महिला मंडल बल्ह और भुलस्वाए को 01 लाख और तैन्था पाठशाला के लिए रास्ते के निर्माण को 02 लाख और सम्पर्क मार्ग छनी रोपा के निर्माण हेतु 02 लाख रुपए देने की घोषणा की।



कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्षा उर्मिला, राकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य बिमला देवी, बीडीसी सदस्य सत्या देवी, भुलस्वाए पंचायत प्रधान रंजीता कुमारी, उप प्रधान जोगिंदर सिंह,  पंचायत  प्रधान कुठेड़ा ज्योती प्रकाश, मोरसिघी पंचायत प्रधान अमर सिंह धीमान, चलैली पंचायत उप प्रधान संदीप कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सीता राम ठाकुर, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग अंजना कुमारी, कनिष्ठ अभियंता विद्युत देश राज , अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button