मंडी में इन क्षेत्रों में 6-7 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

मंडी । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू हुक्म चंद ने सूचित किया है कि साईगलू उपमंडल के तहत 22 केवी तल्याहड़ फीडर की उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवं रख रखाव के लिए 6 जून, 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक साईगलू, साई, गोखड़ा, बग्गी, सदयाणा, सतोहल, पपराहल, कोट, गल्लू, तरयासल, निचला लोट, भटवाड़ा, धडयाना, मराथु, देवधार, गल्ला व आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने यह भी सूचित किया है कि 7 जून को 22 केवी फीडर के तहत टांडू, हिउन, बीर, लाग, कठवार, धिउन, धार, कठयाना, तरनोह, भलेड़, रोपड़ी, नेरन, घेरू, खड़काल्याना, डोलरा, बल्ह,सदोह, नलहोग बरयारा तथा साथ लगते क्षेत्रों में भी प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।