बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

घुमारवीं में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का ऐलान, अब सरसों के तेल पर 30 रूपये अनुदान

बिलासपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि राशन के डिपो से सस्ता राशन लेने वाले प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने राहत दी है। प्रदेश सरकार ने डिपुओं के माध्यम से मिलने वाले सरसों के तेल पर दिए जाने वाले अनुदान को बढाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हमेशा जन कल्याण और समाज के निचले तबके के लिए तत्पर सहायता प्रदान करते रहे है जिसके चलते सस्ता राशन बीपीएल तथा एपीएल परिवारों मुहैया करवाया जा रहा है और अब खाद्य तेल पर अनुदान भी बढ़ाया है जिसके लिए प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती है। उन्होंने बताया कि गरीब वर्ग (एन एफ एस ए) के उपभोक्ताओं को डिपो के माध्यम से मिलने वाला सरसों का तेल अब 30 रूपये तथा एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रति लीटर दस रूपए सस्ता मिलेगा।

उन्होंने बताया कि एपीएल राशन कार्ड धारकों को पहले पांच रूपए अनुदान मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 10 रूपए कर दिया है। जबकि गरीब वर्ग को डिपो के माध्यम से मिलने व सरसों के तेल पर 20 रूपए अनुदान था, जिसे बढ़ाकर अब 30 रुपये कर दिया है। जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को इसका लाभ इसी माह से मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस समय लगभग 19 लाख 23 हजार 819 राशन कार्डों के माध्यम से लाखों उपभोक्ता डिपो से सस्ता राशन ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरसों के तेल पर मिलने वाले अनुदान को बढाया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की लुहारवीं पंचायत के मतवाना, सिल्ह व विलोर में देर शाम लोगों की समस्याएं सुनी तथा ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने बताया कि पनोह घुमारवीं मोरसिंघी सड़क पर लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर स्तरोन्नत किया गया है। दधोल से लदरौर सड़क पर नाबार्ड के माध्यम से 82 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है और इस सड़क का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने मतवाना में लोगों की मांग पर पार्किंग को पक्का करने और पुलियां तथा रास्ते की समस्या का भी समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मण्डल महामंत्री राजेश शर्मा, मीडिया प्रभारी महेन्द्र पाल रतवान, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा, खाद्य निरीक्षक घुमारवीं विनोद कपिल, बीडीसी सदस्य निशा, स्थानीय पंचायत प्रधान आशा ठाकुर, उपप्रधान प्रदीप रतवान, सुभाष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button