Amazing: भालू का ‘योगा’ पोज देख आप भी हो जाएंगे हैरान; लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
वायरल वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। इस हैरतअंगेज वीडियो में एक विशालकाय खतरनाक भालू दिखाई दे रहा है, जो अपनी हरकतों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो की शुरुआत में एक विशालकाय खतरनाक भालू को इंसान की तरह जमीन पर बैठा देखा जा सकता है। इस बीच भालू अपने अगले पैर के पंजों से पिछले पैर के पंजों को स्ट्रेच करते नजर आ रहा है। यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है। भालू को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो अच्छी सेहत के लिए योगा को साथ-साथ एक्सरसाइज करने की तैयारी में है।
देखिए वीडियो…
Warm up stretches to start the day #morning pic.twitter.com/AkU0FDuaaz
— Geethanjali K (@Geethanjali_IFS) February 17, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी गीतांजलि ने अपने हैंडल @Geethanjali_IFS से शेयर किया गया है. इस वीडियो को यूजर्स लूप में देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और शेयर
किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिन की शुरुआत करने के लिए वार्म अप करते हुए’. इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।