जैसलमेर। राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पोकरण के भणियाणा इलाके में एक युवक ने बाड़मेर की एक युवती से शादी की। शादी के बाद युवती ने पति से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया।, फिर एक दिन युवती ने इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने की बात कही। फिर मौके देखकर लुटेरी दुल्हन पैसे और गहने लेकर भाग निकली। और शादी कराने वाला दलाल भी फरार हो गया। युवक ने अपनी पत्नी को जब फोन किया तो उसका फोन नंबर बंद था। फिर उसे शक हुआ। इसके बाद युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दुल्हन और शादी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है। भणियाणा थानाधिकारी खेताराम गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबुराम द्वारा दी गई एफआईआर में करीब 7 लाख नगद और साढ़े तीन लाख के सोने चांदी के गहने लेकर उसकी बीवी शांति और दलाल जगमाल सिंह के भागने की जानकारी दी गई है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश की जा रही है। भणियाणा थाने में दर्ज मामले में पीड़ित बाबू राम ने बताया कि उसके जान पहचान वाले कानासर गांव के जगमाल सिंह ने उसको शादी करने के लिए राजी किया था। उसने बताया था कि बाड़मेर की एक लड़की से वो उसकी शादी करवा देगा। उसने शांति से उसका परिचाया करवाया और उससे शादी के लिए 6 लाख रुपए लिए। शादी उन्होंने जोधपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में एक वकील के द्वारा की। शादी के बाद मुझे लड़की के परिजनों का डर बताकर एसपी से सुरक्षा की मांग भी करवाई। मैंने शांति को शादी के बाद सोने और चांदी के गहने भी दिए, लेकिन उसने तबीयत खराब होने की वजह से संबंध बनाने से भी मना किया था।