बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

खराब मौसम को देखते हुए ऐहतियात बरतें सभी जिलावासी : डीसी

हमीरपुर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने खराब मौसम को देखते हुए सभी जिलावासियों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने जिला हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और भूस्खलन एवं बाढ़ की आशंका वाले स्थानों से दूर रहें।उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकानों के आस-पास भूस्खलन या जलभराव की आशंका है, वे तुरंत इस बारे में पंचायत जनप्रतिनिधियों या स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें। अगर मकान के आस-पास भूस्खलन हुआ है या मलबा गिरा है तो वे इसके बारे में भी तुरंत सूचना दें और ऐहतियात के तौर पर सुरक्षित जगहों में शिफ्ट हो जाएं।




उपायुक्त ने नदी-नालों के आस-पास के निचले इलाकों से भी विशेष अपील करते हुए कहा कि वे नदी-नालों के नजदीक न जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में दूरभाष नंबर 01972-1077 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button