सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

कोविड संकट में मानवता की सेवा करने वाले सभी कोरोना योद्धाः वीरेंद्र कंवर

ऊना। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड की स्थिति पर समीक्षा की, जिसमें ऊना से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।



वर्चुअल बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि कोविड महामारी के दौर में बेहतर कार्य कर रहे हैं तथा आगे भी उनसे यही उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में मानवता की सेवा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोरोना योद्धा है। चुनौतियों का सामूहिक मुकाबला करना देवभूमि की संस्कृति है तथा कोरोना महामारी आज की सबसे बड़ी चुनौती है, जिससे मिलकर ही निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी अपने स्तर पर भी कोरोना प्रभावितों की मदद का भरपूर प्रयास कर रही है। आज कुटलैहड़ मंडल में लगभग 250 कोरोना प्रभावित परिवारों को जरूरी वस्तुएं पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर-द्वार पर पहुंचा रहे हैं। वह स्वयं भी फोन के माध्यम से कोविड केंद्र व घर पर रह कर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों से फीडबैक लेकर उनकी सहायता की कोशिश कर रहे हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुछ लोग इस संकट की घड़ी में भी राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे, लेकिन इनका दोहरा चरित्र देश के सामने आ रहा है। कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कहने वाले अब खुद टीकाकरण करा रहे हैं, जबकि इस वैक्सीन के प्रति दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में आरोप-प्रत्यारोप सही नहीं है, सभी सकारात्मक भूमिका निभाएं और महामारी समाप्त होने के बाद राजनीति कर लें।



न दवाई की कमी, न ऑक्सीजन की
अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए बेहतर प्रबंध कर रही है। आज प्रदेश में दवाई, बेड व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों की भी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सजग है और महामारी को रोकने की दिशा में हर संभव कदम उठा रही है।



अनुराग ठाकुर का जताया आभार
वीरेंद्र कंवर ने पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की पहल करने, ऊना व हमीरपुर जिला को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में कोरोना पीड़ित परिवारों व वायरस की रोकथाम के लिए अपने स्तर पर बेहतर प्रयास कर रहे हैं। इस वर्चुअल बैठक में ऊना से उपायुक्त राघव शर्मा व पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर भी उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button