शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

कोविड महामारी से निपटने के लिए विदेशों से प्राप्त हुई सहायता

शिमला  । स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विश्व के अनेक देशों से हिमाचल प्रदेश को उदार सहायता प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि विदेशों से प्राप्त हुई मदद में जापान से 30 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, कजाकिस्तान से 4000 रेस्पिरेटर एन-95 व 60000 मास्क और 500 सुरक्षा सूट, एली लिली से 220 बार्सिटिनिब, तुर्की से एक आक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्लांट व इसके उपकरण, आंटेरियों से विभिन्न प्रकार के 90 वेंंटलेटर, नेस्ले से 20 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, हाॅंगकान्ग से भारतीय पेशेवरों से 20 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मिले हैं।



प्रवक्ता ने कहा कि यूएसए से 464 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम, मिस्र से 620 रेमडेसिविर वायल, 420 लिक्विड रेमडेसिविर, 10 वेंटिलेटर, मलेशिया से विभिन्न प्रकार के 5500 ग्लवज, आस्ट्रेलिया से 108 इको एचएमइएफ, 324 इको फिल्टर, 464 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर पोर्ट, 151 हयूमिड एयर टब, 32 एनवी एक्यू केयर, 388 ग्रे टयूबिंग कफ्ड और 40 वेंटिलेटर, इग्लैंड से 15 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएसआइएसपीएफ-10 से 50 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएसए ग्लीड्ज से 330 रेमडेसिविर, वियतनाम बुद्धिस्ट संघ से 10 वेंटिलेटर, कनाडा से 42 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूके से 20 वेंटिलेटर, यूएसए से 300 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम,  यूएस ग्लीड्ज 1530 रेमडेसिविर,  यूपीआइएसपीएफ-8 से 50 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, यूएइ से 5280 फैबीपिरवीर, 48 यूएसआइएसएसपीएफ-05 से 25 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, आस्ट्रेलिया से आक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित 1036 अन्य विभिन्न प्रकार की वस्तुएं, 50 नाॅन इन्वेसिव वंटिलेटर, वेंटिलेटर के 60 पावर एडेपटर और वेंटिलेटर के 1200 लीक वाल्व, यूके-बीओसी से 200 आक्सीजन सिलेंडर, जर्मनी, पुर्तगाल व स्लोवानिया से 323 रेमडेसिविर, ओमान से 10 टोसिलीजुमैब प्राप्त हुए हैं।



उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया से 100 रैपिड डिटेक्शन किट, 100 आक्सीजन सिलेंडर, फिनलैंड से 24 प्लज आक्सीमीटर, फिनलैंड व ग्रीस ने 96 डी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर, स्पेन ने 41 वेंटिलेटर, सिंगापुर ने 288 आक्सीजन सिलेंडर, यूके से 150 आक्सीजन सिलेंडर, कनाडा से 1400 रेमडेसिविर व 20 वेंटिलेटर, स्विटजरलैंड से 20 वेंटिलेटर, यूएसआइएसपीएफ से 150 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर,  यूएसएआइडी से 1340 रेमडेसिविर व 80 हजार मास्क, कुवैत से 282 आक्सीजन सिलेंडर, यूके से 36 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 50 आक्सीजन मास्क व 50 आक्सीजन नेजल कैनुला,  ताइवान से 185 आक्सीजन सिलेंडर व बंगलादेश से 22 प्रकार की दवाईयां व अन्य वस्तुएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button