सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
कृषि विभाग ने खरीफ बीजों के विक्रय मूल्य किए निर्धारित
ऊना । वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खरीफ बीजों के विक्रय मूल्य व उपदान की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि सिंगल क्रॉस मक्की के बीज का विक्रय मूल्य 10,200 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसमें उपदान 4000 रूपये और कृषक अंशदान 6200 रूपये होगा। इसी प्रकार डबल क्रॉस मक्की के बीज का विक्रय मूल्य 8500 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसमें उपदान 4000 रूपये और कृषक अंशदान 4500 रूपये, सोरघम (चारा) का विक्रय मूल्य 5850 रूपये प्रति क्विंटल, जिसमें उपदान 2850 रूपये तथा कृषक अंशदान 3000 रूपये होगा। इसके अलावा बाजरा का विक्रय मूल्य 9000 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है
जिसमें उपदान 4400 रूपये और कृषक अंशदान 4600 रूपये व मक्का चारा का विक्रय मूल्य 6300 रूपये प्रति क्विंटल है जिसमें उपदान 3000 रूपये और उपदान 3300 रूपये निर्धारित किया गया है। डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि 5 किलो के पैकेट के लिए सिंगल क्रॉस मक्की, डबल क्रॉस मक्की और सोरघम के बीज के लिए कृषक को क्रमशः 310, 225, 150 रूपये का अंशदान देना होगा। इसके अलावा 1.5 किलो के पैकेट के लिए बाजरा और मक्का चारा बीज के लिए किसान का अंशदान 69 व 49.50 रूपये रहेगा।
जिसमें उपदान 4400 रूपये और कृषक अंशदान 4600 रूपये व मक्का चारा का विक्रय मूल्य 6300 रूपये प्रति क्विंटल है जिसमें उपदान 3000 रूपये और उपदान 3300 रूपये निर्धारित किया गया है। डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि 5 किलो के पैकेट के लिए सिंगल क्रॉस मक्की, डबल क्रॉस मक्की और सोरघम के बीज के लिए कृषक को क्रमशः 310, 225, 150 रूपये का अंशदान देना होगा। इसके अलावा 1.5 किलो के पैकेट के लिए बाजरा और मक्का चारा बीज के लिए किसान का अंशदान 69 व 49.50 रूपये रहेगा।