शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में शिक्षण संस्थानों के बंद होने के बाद ,अब ये परीक्षा हुई स्थगित
शिमला। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और सभी शिक्षण संस्थानों के बंद होने के कारण प्रदेश सरकार ने 2 मई, 2021 को निर्धारित संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा (ईएमआरएस) 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने 1 मई, 2021 तक सभी एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।