सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
महिला आईटीआई में फैशन डिजाईन टैकनाॅलोजी की रिक्त सीटों पर प्रवेश 31 दिसंबर तक
ऊना । राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए फैशन डिजाईन टैकनाॅलोजी की रिक्त सीटों के प्रवेश हेतु 31 दिसंबर तक स्पाॅट राउंड प्रवेश करवाया जा रहा है। स्पाॅट राउंड में आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य बी.एस. ढिल्लों ने दी।
उन्होंने बताया कि आनलाइन एडमिशन पोर्टल पंजीकृत अभ्यार्थी रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से प्रवेश प्रक्रिया के लिए शैक्षणिक दस्तावेज व पहचान पत्र सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रवेश हेतु एप्लीकेशन फार्म दैनिक आधार पर प्रातः 9.00 बजे से 12.30 बजे तक लिए जाएंगे, तत्पश्चात मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी, दोपहर 2.30 बजे मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में प्रशिक्षणार्थी को सभी प्रकार के शुल्क उसी समय जमा करवाने होंगे। रिक्त सीटों पर सम्वन्धित संस्थान से दूरभाष मोबाईल न0ः 94595-71561, 98820-67229, 98829-88557 द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।