शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट ,बारिश- बर्फबारी की चेतावनी 

केलांग । उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लाहौल- स्पीति जिले में भी 23,25, 27 से 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने और बर्फबारी की आशंका  है। उन्होंने कहा कि बीआरओ से प्राप्त सूचनानुसार मनालीे- लेह नेशनल हाइवे- 03, बारालाचा पास पर बर्फ़बारी के कारण बंद है। इस अलर्ट के मद्देनजर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे सभी वाहनों के लिए आवजाही बन्द रहेगी। ऐसे में जारी किए गए अलर्ट को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें।



उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी व्यक्ति उच्च क्षेत्रों की ओर व अति निम्न तापमान वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज़ करें। उपायुक्त ने विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें। उन्होंने कहा कि काफ़ी संख्या में लेह जाने वाले मालवाहक ट्रकों के ख़राब मौसम के चलते कई स्थानों पर फंसने की घटनाओं के कारण फ़िलहाल ट्रकों को अटल टनल के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी को कोई अत्यन्त आवश्यक यात्रा करने की जरूरत रहती है, तो भी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594- 61355 के अलावा 01900- 202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क अवश्य करें।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button