सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
जिला में एक हजार के पार पहुंचे एक्टिव कोरोना केसः सीएमओ
ऊना । जिला ऊना में ऊना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिला में जहां कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस एक हजार के पार पहुंच गए हैं, वहीं संक्रमण की दर भी बढ़कर 16.95 प्रतिशत हो गई है। 15 जनवरी को आई रिपोर्ट में रैट की संक्रमण दर 21.09 प्रतिशत रही जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट की 4.67 प्रतिशत रही। इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि सभी जिलावासी सावधानियां बरतें और कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, इसलिए सभी सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी का ध्यान रखें।