सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
उपलब्धिः ऊना में वैक्सिनेशन का आंकड़ा 6 लाख से पार

ऊना। जिला ऊना में कोविड 19 वैक्सिनेशन टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है तथा अब जिला में कुल 6 लाख 2 हजार 687 वैक्सिनेशन डोजिज दी जा चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि अब तक जिला में 1 लाख 74 हजार 790 लोगों को वैक्सीन के दोनों टीके लगाये जा चुके हैं, जबकि 4 लाख 27 हजार 897 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में आज 70 वैक्सिनेशन केन्द्रों पर 4220 लोगों का टीकाकरण किया गया।