Accident in Himachal: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत-चार घायल
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के नूरपुर के तहत रैहन में एक सड़क हादसा हो गया है, यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं। । स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सिविल अस्पताल रैहन पहुंचाया गया है। तो वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक ये लोग किसी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह रैहन के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।
तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में अगली सीट पर चालक के साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। गाड़ी में सवार पिछली सीट पर बैठे अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल रैहन पहुंचाया गया, यहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे पठानकोट स्थित निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मामले की पुष्टि एएसपी नूरपुर मदन कांत ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।