Accident: बिलासपुर में एक और दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार की मौत

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं इसी बीच ताजा एन एच 205 चंडीगढ़ मनाली पर हादसा हुआ है। हाइवे के कैंचीमोड़ नामक स्थान पर ट्रक के नीचे आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। ट्रक के पिछले टायर में सर आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश राम (65) पुत्र उत्तम दास गांव बासा डाकघर टोबा तहसील नयना देवी जी के रूप में हुई है। स्वारघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ने थाना स्वारघाट में सरेंडर कर दिया है मामले की पुष्टि करए हुए डी एस पी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि इस बाबत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है