अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक नेरी शोध संस्थान हमीरपुर में संपन्न
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आज नेरी शोध संस्थान हमीरपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन द्वारा विभिन्न प्रकार के संगठनात्मक विषयों की समीक्षा की गई। अभाविप हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री विशाल ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हिमाचल प्रदेश का वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य विषय को लेकर सार्थक चर्चा व सुझावों के पश्चात एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव में हिमाचल प्रदेश की स्कूली शिक्षा, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा से संबंधित विषयों को सम्मिलित किया गया। हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस बसुलने पर नियंत्रण लगाने हेतु निजी स्कूल नियामक आयोग की स्थापना, हिमाचल प्रदेश के महविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने तथा आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की मांग प्रस्ताव के अंदर शामिल की गई।
साथ ही साथ प्रस्ताव में यह भी शामिल किया की हिमाचल प्रदेश के चार विश्वविद्यालय एचपीयू, एचपीटूयू, सरदार पटेल विश्वविद्यालय व नौणी विश्वविद्यालय सोलन में स्थाई कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाए ताकि विश्वविद्यालय अधिक गति से प्रगतिशील हो सकें। अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने तथा सभी नॉन नेट/जेआरएफ शोधार्थियों को प्रतिमाह 3000 रुपए छात्रवृत्ति देने के निर्णयों का स्वागत किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह मांग भी शामिल की है की हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सिलेब्स भारतीय दृष्टिकोण पर आधारित होना चाहिए। शिक्षण संस्थानों में रोजगार सृजन केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए।यह सभी विषय प्रदेश कार्यकारणी बैठक के वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य प्रस्ताव में शामिल किए गए हैं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों की योजना बनाई गई।