एबीवीपी ने संजौली कालेज में लगाया गाइडेंस ब्यूरो
शिमला। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही बारिश के चलते बी.सी.ए. ब्लॉक के रूम नंबर 13 में गाइडेंस ब्यूरो लगाया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वहां बैठकर प्रवेश प्रक्रिया के लिए आने वाले विद्यार्थियों के फॉर्म भरने में उनकी सहायता करेंगे और प्रवेश प्रक्रिया में आने वाली सभी कठिनाइयों का समाधान करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनका पूरा सहयोग करेंगे।
इकाई सचिव करण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज जिस प्रकार सुबह से बारिश हो रहीं थीं उसी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने अपना गाइडेंस ब्यूरो बी.सी.ए. ब्लॉक में रूम नंबर 13 में लगाया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आने वाली सभी कठिनाइयों का समाधान करने के लिए कैंपस में उपस्थित रहेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के लिए आने वाले विद्यार्थियों के फॉर्म विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्वयं भरेंगे। विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने हर डिपार्टमेंट के लिए अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हुए हैं। इन हेल्पलाइन नंबर को आप हमारे अधिकारिक हैंडल फेसबुक पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है (करण सिंह: 8894435127, करण शर्मा: 8219364588).
इकाई अध्यक्ष करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार आज से संजौली महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन पोर्टल में दिक्कतों के चलते विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा लेकिन विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय के ध्यान में यह बात लाई और प्राचार्य महोदय ने उसपर गंभीरता से अमल करते हुए सभी दिक्कतों को दूर भी किया गया। विद्यार्थी परिषद सभी विद्यार्थियों से आग्रह करती है की सभी विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के फॉर्म को सही ढंग से भरे और समय रहते अपना प्रवेश प्रक्रिया में अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। यदि किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है वे विद्यार्थी परिषद से संपर्क कर सकते हैं।