शिक्षाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending

शहीदी दिवस पर ABVP एचपीयू इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने 22 मार्च 2022 को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक पिंक पैटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नरेंदर ठाकुर ( डिप्टी एडवोकेट जनरल ) बतौर मुख्यातिथि एवं गौरव अत्रि  ( अभाविप हिमाचल प्रान्त संगठन मंत्री) बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के की गई। इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने मुख्यातिथि नरेंदर ठाकुर को तथा इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि गौरव अत्रि को पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया। इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह की शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गौरव अत्रि ने कहा कि रक्तदान वह पुण्य कार्य है जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि व्यक्ति को आत्मिक शांति की भी अनुभूति भी होती है। युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में मदद करेगा। आज का युवा नशे जैसी आदतों की ओर बढ़ता जा रहा है,लेकिन हमें प्रयास करना चाहिए कि बुरी आदतों से दूर रहें और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों में युवाओं को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि नरेंदर ठाकुर ने कहा कि शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर से बड़ा और कोई आयोजन नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि देश के क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू की याद में रक्तदान शिविर जैसे आयोजन सराहनीय है। उन्होंने युवाओं से समय समय पर रक्तदान करने का आह्वान किया।

इस रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 96 यूनिट रक्त इकठा किया गय। |कार्यक्रम के अंत में इकाई सचिव कमलेश ने सभी रक्त दाताओं एवं आईजीएमसी शिमला से आई ब्लड एकत्रित करने वाली टीम का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहेगी और हम अपेक्षा करते हैं कि छात्र समुदाय इसी प्रकार से आगे भी हमारा समर्थन करता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button