ABVP ने युवा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिमला में बांटा 25000 पर्चा
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला द्वारा युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है जिसके तहत सोमवार को विद्यार्थी परिषद शिमला शहर के कार्यकर्ताओं ने शिमला शहर में 5000 पर्चा बांधकर युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए पूरे प्रदेश स्तर पर युवा मतदाता जागरूकता अभियान चला रही इसी कड़ी में जिला शिमला द्वारा या अभियान पिछले 20 अक्टूबर से शुरू किया गया है जिसके तहत शिमला जिला के सभी कॉलेजों में संगोष्ठी में करके पंचायत स्तर तक हुआ बूथ स्तर तक कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आग्रह किया गया है वह पिछली 1 तारीख से शिमला जिला में रथयात्रा के माध्यम से भी युवाओं और प्रदेशवासियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया है, शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों में पर्चा वितरण हुआ है तथा नुक्कड़ नाटक भी किए गए हैं।
प्रदेश में 100% मतदान हो इसके लिए चलाया गया अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला द्वारा सोमवार को शिमला शहर में पर्चा वितरण किया गया, इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप विशेष रूप से उपस्थित रहे। वह प्रदेश संगठन मंत्री गौरव अत्री भी मौजूद रहे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को शिमला शहर में 5000 वितरण किया गया वही मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए शिमला जिला के जिला संयोजक समीर ठाकुर जी ने कहा कि पिछले 1 तारीख से विद्यार्थी परिषद पूरे शिमला में प्रचार वितरण कर रही है जो कि अभी तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगभग 25 हजार के करीब शिमला में पर्चा बांट दिया है और अभी या अभियान
निरंतर जारी है। विद्यार्थी परिषद के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते समाज का अग्रणी छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद समय-समय पर समाज के हित के कार्य सदैव करती आ रही है इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में युवाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी हो सके वह प्रदेश में 100% मतदान हो इसके लिए प्रदेश व्यापी अभियान लिया है जिसके तहत विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर युवाओं एवं प्रदेश वासियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदाताओं से मतदान करने हेतु आग्रह किया है तथा एक स्वच्छ छवि एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए हिमाचल को प्राथमिकता देकर वोट करें ऐसा निवेदन करते हुए शिमला में पर्चा वितरण किया।