राजनीति
Trending

पौंग डैम विस्थापितों के साथ न्याय करेगी आम आदमी पार्टी: राजीव अम्बिया

कांगड़ा। आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजीव अम्बिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूछा है कि और कितना इंतज़ार करना होगा विस्थापितों को। विस्थापन खुशियां नहीं हमेशा दुख लेकर आता है इसका जीता जागता उद्धाहरण पौंग डैम के विस्थापित हैं। जो पिछले 50 वर्षों से पुनर्वसन की राह देख रहें है पर कितनी सरकारें आई व चली गई पर विस्थापितों के अधिकारों का सरक्षंण आजतक नहीं किया गया। ज्ञात रहे कि 1972 में पौंग डैम का निर्माण हुआ था तब के समय के विस्थापित परिवार आज भी दूसरों पर निर्भर हैं व पुनर्वसन के लिए सरकार की ओर निगाहें लगाए हैं। उस समय करीब 20000 परिवार पौंग डैम बनाने के कारण हलदून घाटी से विस्थापित हुए थे, जो जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर आकर बसे हुए हैं ।आज भी लोग इन सबको घृणित नजरों से देखते है व एक अनाधिकारिक शब्द डैमिये के नाम से पुकारतें हैं। हज़ारों की संख्या में यह परिवार हिमाचल के देहरा गोपीपुर क्षेत्र से विस्थापित हुए जो कि हिमाचल की सबसे उपजाऊ भूमि के रूप में जानी जाती थी। उस समय जबकि शिक्षा का इतना विस्तार न था तो एक समझौता हुआ कि सभी विस्थापितों को राजस्थान के फेज 1 में जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी, पर यह समझौता कागजों में ही दब कर रह गया व यह लोग आज भी उम्मीद की राह ताक रहें हैं उस समय के हालात के अनुसार विस्थापित लोगों को राजसथान में भू-माफिया से सामना करने के साथ- साथ हिमाचल में पुनर्वसन को लेकर कड़ा संघर्ष करना पड़ा व समाज मे घृणा का भी शिकार होना पड़ा।

अबिंया ने कहा कि एक आर टी आई के अनुसार विस्थापितों के उत्थान हेतु करोड़ों रुपये आज भी जिला अधीक्षक दफ्तर में पड़े हैं और सरकार उस पैसे को उनकी नहीं बल्कि खुद के काम के लिए तरह-तरह से प्रयोग करती है । इन लोगों को विस्थापित हुए आज 50 वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है जानिए कि एक पीढ़ी इस लड़ाई व इंतज़ार में बीत गई है, कि सरकार विस्थापितों के हितों की रक्षा करेगी व उनकी सहायता करेगी ,वक़्त बीतता गया ,सरकारें बदलती गई पर किसी भी सरकार ने आजतक इन हज़ारों परिवारों का उद्धार नहीं किया।

पौंग डैम विस्थापित कांगड़ा जिला के अधिकतर कांगड़ा ,शाहपुर,जवाली,देहरा,नूरपुर,फतेहपुर विधान सभा क्षेत्रों में बसे है। अब जबकि आम आदमी पार्टी हिमाचल में आने वाले समय में हिमाचल में चुनाव लड़ेगी तो उनकी आस अब इस पार्टी से बंधती नजर आ रही है । और आम आदमी पार्टी ने भी आश्वस्त किया है कि यदि विस्थापित आने वाले चुनाव में पार्टी का साथ देती है, तो पार्टी विस्थापितों के अधिकारों को सुरक्षित करेगी व पुनर्वसन योजना के तहत सहायता करेगी। जो 50 वर्षों से नहीं हुआ वो आम आदमी पार्टी इन सब के लिए करेगी। 3%बिजली पानी की रॉयल्टी व बाकी अधिकारों के लिए आम आदमी पार्टी पौंग डैम विस्थापितों के साथ खड़ी है व इसके एवज में पार्टी भी सभी विस्थापितों से आग्रह करती है कि वे पार्टी का साथ दें व आने वाले स्मय में खुद के अधिकारों को सुरक्षित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button