बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

कैबिनेट मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

चंबा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने आज पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सरोल स्थित निर्माणाधीन परिसर में कार्य प्रगति की समीक्षा की । ज़िला प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम चरण के तहत भवन निर्माण कार्य को तय सीमा के भीतर संपूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए ।





कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर सरोल में हेलीपैड बनाने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश भी जारी किए ।.उन्होंने संस्थान के द्वितीय चरण के तहत भवन निर्माण कार्यों के लिए वन अनुमति से संबंधित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि संस्थान की पेयजल आपूर्ति हेतु सभी विभागीय औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए । उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को चंबा-तीसा मुख्य सड़क मार्ग से संस्थान के लिए रास्ता बनाने के निर्देश भी जारी किए ।




बैठक के दौरान निर्माणाधीन परिसर में पेयजल आपूर्ति, विद्युत सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए । बैठक में प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पंकज गुप्ता ने संस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का ब्यौरा रखा । इस दौरान संस्थान के प्रथम चरण के तहत भवन निर्माण एजेंसी एनबीसीसी प्रबंधन ने भी निर्माण के तहत प्रगति का ब्यौरा रखा ।,इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का चंबा शहर में स्थापित एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण भी किया । उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी जारी किए ।




इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल डोगरा एवं प्राचार्य राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, प्रबंधक एनबीसीसी लेखराज ने ने कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल को शाल व टोपी , चंबा रुमाल, चंबा थाल भेंट कर सम्मानित भी किया ।




इस अवसर पर चंबा के विधायक नीरज नैय्यर , पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, उपायुक्त अपूर्व देवगन पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, करतार सिंह ठाकुर ,यशवंत सिंह खन्ना, धर्मपाल अत्री, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button