हद हो गईः इंस्टाग्राम पर शादीशुदा लड़की से हुई दोस्ती, मिलने पुहुंचा तो निकली पत्नी

चेन्नई। आपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के कई मामले सुने होंगे। लेकिन बहरीन में काम करने वाले एक 29 वर्षीय शख्स अफेयर के चक्कर में अपनी ही पत्नी के जाल में फंस गया. इस शख्स को अडयार की ऑल वुमन पुलिस ने गुरुवार को तिरुवन्मियूर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स अपनी सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने के लिए होटल के कमरे में गया, लेकिन कमरे में अपनी पत्नी को देखकर वह हैरान हो गया।
वह कमरे से बाहर नहीं निकल पा रहा था, क्योंकि महिला ने पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी।चेन्नई के नीलांकरई की 25 वर्षीय महिला ने एक साल के प्रेमालाप के बाद फरवरी 2021 में अरुंबक्कम के अनिवासी भारतीय से शादी की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह गलती से अपने पति के डेस्कटॉप पर सफरिंग कर रही थी, तो वह उसकी नग्न तस्वीरों के साथ फोन नंबर और कई महिलाओं की तस्वीरें देखकर हैरान रह गई। पत्नी ने बनाया फेक अकाउंट महिला ने यह भी पाया कि उसका पति महिलाओं को देह व्यापार के लिए लुभाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था। पति को बेनकाब करने के लिए उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उससे बातचीत की और उसे जाल में फंसाया।