बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर : मोरसिंघी के गांव मसधाण में स्वांग-धाजे में खूब जमाया रंग, देखिये Video
घुमारवीं (विनोद चड्ढा)। घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंघी के गांव मसधाण में शुक्रवार रात्रि को स्वांग धाजे का आयोजन किया। हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्र जिला बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना में धाजा काफी प्रचलित है। धाजा रात्रि के समय में होने वाला अनुष्ठान है जो कि सिद्ध चानो की प्रसन्नता के लिए किया जाता है।
धाजा एक अनुष्ठानिक प्रकिया है, जो इस कार्यक्रम में कलाकारों ने चन्दौली, डाउ चेला, पहाड़िया, बौरा आदि के स्वांग रचाए। स्वांग धाजे पर लोगों की अभी तक पुरातन समय की कलाओं में पूर्ण आस्था है। कई बार रोगों से ग्रस्त लोगों को इस प्रकार की तंत्र विद्या से भी राहत मिली है। जो लोगों में देवताओं की शक्ति को प्रदर्शित करती है। इस कार्यक्रम में ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।