बिलासपुर : जंगल में बकरियां चराने गया बच्चा तालाब में डूबा, दम तोड़ा

घुमारवीं। बिलासपुर जिले में बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। जंगल में बकरियां चराने के लिए गया बच्चा तालाब में डूब गया। हादसे में बच्चे की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, जंगल में बकरियां चराने गए दस वर्षीय बच्चे तालाब में डूबने से मौत हो गई। मलारी निवासी बालक अपने माता-पिता का इकलौता था। बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शुक्रवार सुबह नौ बजे अपने ही गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से चार-पांच सौ मीटर दूर जंगल में बकरियों को चराने निकाला था।
कुछ समय के बाद अपनी बकरियों को तालाब के नजदीक से हटाने लगा, तो उस समय वहां पर इसका पांव फिसला और वह तालाब में जा गिरा। उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। उसके साथ बकरियां चराने गए गांव के बच्चों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इलाके में जिस किसी को भी घटना के बारे में पता चला वह सन्न रह गया। इलाके में शोक की लहर फैल गई।