हमीरपुर की ये सडक़ 5 जनवरी तक रहेगी बंद
हमीरपुर। सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते पट्टा जलाड़ी-फतेहपुर सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 5 जनवरी तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए पट्टा जलाड़ी-फतेहपुर सडक़ पर यातायात 5 जनवरी तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पट्टा जलाड़ी-मण सडक़, भूंपल-सदवां सडक़, रंगस-रैल बड़ा सडक़ या सुधियाल-सुलेहड़ सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।
इसके अलावा सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते बड़सर उपमंडल की चकमोह-जजरी सडक़ पर यातायात 19 जनवरी तक बंद रहेगा।इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 19 जनवरी तक बंद की गई है। इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कलवाल-भालु पुल वाया दयोटसिद्ध बलसीना मार्ग से या भालु पुल-कलवाल वाया धीबीरी, बरठी, समैला मोड़, बारह महीने दा परहो मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं।